भिलाईनगर/दुर्ग। दुर्ग जिले में लॉकडाऊन लागू होने के पूर्व संध्या पर पुलिस एवं प्रशासन ने पटेल चौक दुर्ग में पैदल एवं गदा चौक सुपेला में पैदल, दुर्ग से सुपेला चौक तक फ्लैग मार्च कर लॉकडाऊन की बढ़ाई गई अवधि के प्रति लोगों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, एडीएम श्रीमती ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएसपी विवेक शुक्ला, राकेश कुमार जोशी, श्री विश्वास चन्द्राकर के साथ शहरी थाना के सभी थाना प्रभारी संध्या 4 बजे पटेल चौक से पैदल मार्च करते हुए इंदिरा मार्केट तक तथा सुपेला चौक से गदा चौक तक पैदल मार्च करते हुए 15 से 19 अप्रैल तक लॉकडाऊन की बढ़ाई गई अवधि के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं लॉकडाऊन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आम जनमानस को दी गई। पैदल मार्च के उपरांत पटेल चौक से पुलिस का फ्लैग मार्च वाहनों के काफिले के साथ ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट होते हुए सुपेला डिविजन में जुनवानी व गदा चौक तक पुलिस का फ्लैग मार्च चला। फ्लैग मार्च में 250 से अधिक जवानों ने शामिल होकर इसे सफल बनाया