कतरास। सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह की कक्षा द्वादश के लिए दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया l
सादे समारोह में करोना प्रोटोकॉल को पूरा देखते हुए द्वादश के छात्र- छात्राओं को विदाई दी गई l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देव कुमार वर्मा (प्रबंधक)भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, मुख्यालय , प्राचार्य मदन मोहन मिश्र, उपप्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा ,प्रभारी पशुपति नाथ पांडे और अभिभावक प्रतिनिधि उत्तम गयाली के साथ सभी आचार्य एवं द्वादश के छात्र- छात्राएं उपस्थित हुए l इस अवसर पर मुख्य अतिथि देव कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने सामाजिक जीवन में सेवा व्रत अवश्य धारण करें l
सफलता के साथ सफलता की सार्थकता के महत्व को समझें l उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए समझाया कि अगर आप कामयाब खुद के लिए है तो कोई बड़ी बात नहीं पर अगर आप उस कामयाबी से दूसरों को लाभ या फिर मदद कर रहे हैं तो वह कामयाबी असल में कामयाबी कहलाती है l
प्राचार्य मदन मोहन मिश्र ने कहा कि आज हमारे विद्यालय द्वादश के भैया बहन कई वर्षों से इस विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं और अब इसके उपरांत अपने उज्जवल भविष्य के लिए सीबीएसई परीक्षा में शामिल होंगे l
श्री मिश्र ने कहा आप कहीं भी जाएं इस विद्यालय से जुड़े रहें और पुरातन छात्र के रूप में विद्यालय के हर उत्सव में शामिल हो l
आपको जो संस्कार यहां मिला है उसे जीवन पर्यंत याद रखें और राष्ट्र निर्माण में हमेशा सक्रिय रहें l
प्रत्येक छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से उपहार भेंट किया गया l