भुली। भुली के शिक्षण संस्थान एडुकेशन वर्ल्ड के बच्चो ने 10 वीं के सीबीएसई परीक्षा में बेहतर परिणाम लाये। एडुकेशन वर्ल्ड के एंजल गुप्ता ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर माता पिता के साथ संस्थान का नाम रौशन किया।
एडुकेशन वर्ल्ड के निदेशक दीपक झा ने कहा कि सीबीएसई के 10वी परीक्षा परिणाम में एडुकेशन वर्ल्ड के बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 85 फीसदी से ज्यादा अंक बच्चो ने प्राप्त किया जिसमें एंजल गुप्ता का 95 .6 फीसदी अंक आया। मैं सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। और यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का विषय है कि बेहतर गाइडलाइंस के साथ मेहनत जरूरी है।
एडुकेशन वर्ल्ड के निदेशक दीपक झा ने बच्चो को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
Categories: