लोयाबाद। पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँसकपुरिया भेलाटांड के C B S E 2023 बोर्ड परीक्षा में 93℅ अंक लाकर विद्यालय के टोपर बनी । इस वर्ष विद्यालय के 30 विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे । विद्यालय का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन मथुरा प्रसाद महतो ने विद्यार्थियों को उत्तम भविष्य की शुभकामना दिया तथा कहा कि विद्यालय के पहले सत्र में एक अच्छी शुरुआत की जिसके प्रबंधन तथा शिक्षक बधाई के पात्र है । विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार महतो ने भी बच्चो को बधाई दिया । विद्यालय के प्राचार्य रूपेश कुमार ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ही है सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता जिसके लिए यहां के सभी कर्मचारी कटिबद्ध है । आनेवाले सत्रों में विद्यालय अपनी भूमिका जिला और राज्यस्तर पर लाकर दिखायेगा ।