सरायकेला :: सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत गुराडीह ग्राम स्थित नव प्राथमिक विद्यालय प्राँगण में मंगलवार को “एक-दिवसीय अल्प अवधि श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण के महत्व की चर्चा करते हुए कहा जब तक समाज में महिलाएं शिक्षित एवं जागरूक नहीं होंगी तब तक हम विकासशील समाज की कल्पना को साकार नहीं कर पाएँगे। श्री गोप ने सभी श्रमिकों से भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त,2021 से क्रियान्वित ई-श्रम कार्ड का लाभ उठाने हेतु निबंधन कराने को कहा। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं डिजीटल इण्डिया के साथ जुड़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने आयुष्मान भारत योजना,श्रम योगी मानधन योजना, झारखंड सरकार का बी0ओ0 सी0 कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को सम्पूर्ण जानकारी दी । मौके पर पर सांसद प्रतिनिधि वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन श्री अश्विनी सिंहदेव उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास प्रमाणिक,कमलता महतो,सबिता देवी,कमला देवी, राजेश प्रधान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।