गया।युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र गया एवं यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत जलवायु परिवर्तन विषय पर जिला स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महाबोधि स्कूल के प्रांगण में जिला युवा अधिकारी श्री सुशील करौंदिया जी के अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के प्रध्यापक डॉ लखभद्र सिंह नरुला जिला युवा अधिकारी सुशील करौंदिया ,शिक्षाविद डॉ. सचितानंद प्रेमी लेखा सहायक सुरेंद्र कुमार तिवारी एवं दिनेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया है। एवं जलवायु परिवर्तन पर विचार विमर्श किया गया पर मुख्य अतिथि डॉ. लखभद्र सिंह नरुका ने युवाओं को बताया कि जलवायु परिवर्तन आज का एक ज्वलंत विषय है जिसमें मानव गतिविधियों द्वारा प्रकृति संसाधनों का अत्याधिक दोहन प्रमुख कारक है जिसके फलस्वरूप जल जीवन एवं मानव सहित अन्य जीवो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जलवायु परिवर्तन संकट से निपटने के लिए विश्व सरकार समाज एवं मानव को स्वयं की विगत जिम्मेदारी लेनी होगी आज हम अपने दैनिक जीवन में जीवन शैली में परिवर्तन करके हम लोग योगदान कर सकते हैं। वही मौक़े पर श्री करोलिया ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा वृक्षारोपण के प्रति भी दृढ़ संकल्पित हो युवा एवं युवा अपने हर खुशी के दिवस पर कम से कम एक वृक्ष लगाने का कार्य करें एवं उस वृक्ष को बड़ा होने तक अपनी सेवा प्रदान करें ताकि वृक्ष बड़ा हो जाय यह भी जलवायु परिवर्तन रोकने का एक अहम कारक रहेगा कार्यशाला में सम्मलित सभी युवा को प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। मंच संचालन प्रभाकर नमन पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यशाला में पूर्व स्वयंसेवक जितेंद्र देव गुप्ता नगर स्वयंसेवक पवन मिश्रा बोधगया के स्वयंसेवक अमित यादव ,शशांक मिश्रा इंडियन यूथ क्लब के सचिव विशाल कुमार शिवनंदन दास स्वयंसेवक अशोक कुमार, चुन्नू कुमार , अभिजीत कुमार ,मैक्स कुमार रोहन कुमार ,अनिल कुमार के साथ साथ युवा मंडल एवं युवती मंडल के सदस्य एव युवा सम्मिलित हुए।