गया। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया की रोजगार शिविर में रिट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड, पटना के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में नियुक्त करने हेतु विभिन्न पदों पर 52 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा से 16535/-पीएफ, ईएसआईसी,अकोमोडेशन, ट्रांसपोर्टेशन रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है। रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।शिविर में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी, मॉडल करियर सेंटर के प्रभारी यंग प्रोफेशनल सिब्बल कुमार, जिला कौशल प्रबंधक विजय कुमार, देवेंद्र कुमार, निखिलेश रंजन सहित रिट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारीगण उपस्थित रहे हू