शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के रक्तदाताओ ने विश्व थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान देकर दो बहन की जान बचाई*
गया। गया में सोमवार को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड ने थैलेसीमिया से आज जान बचाई है पहला प्रीति कुमार घर हरली बोधगया,दूसरा संजू देवी घर विष्णुपद दोनो की हालत बहुत नाजुक होते जा रही थी तभी इन दोनो के परिवार को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की जानकारी मिली और देर न करते हुए दोनो को निशुल्क रक्तदान करके शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने जान बचा ली है ।शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि आज का दिन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है क्युकी आज पूरा दुनिया थैलेसीमिया जैसे खतरनाक बीमारी से जूझ रही है खून के लिए क्युकी थैलेसीमिया वाले बच्चे को बचपन से ही उनके शरीर में खून नही बनती है और बो आप और हम जैसे रक्तदाता पर अपना जीवन सौप देते है अगर लोग उनके लिए रक्तदान नही करेंगे तो उनका मौत हो जाएगा ,उनका जीवन रक्तदाता पर टिकी होती है इस लिए शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का (मिशन हर घर रक्तदाता) से लोग जुड़कर हर 3 महीने में रक्तदान करते है तभी थैलेसीमिया वाले बच्चे की जान बचती है।थैलिसीमिया बीमारी नही हो इसके लिए शादी से पहले मां बाप को एक दूसरे को पॉजिटिव और निगेटिव की जांच जरूरी करानी चाहीए।
तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है।हम सभी को नियमित रक्तदाता बनकर लोगो को जागरूक करने की जरूरत है।शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड 2010 से लगातार निशुल्क रक्तदान से लोगो की जान बचाते आई है ये सेवा आगे भी निशुल्क जारी रहे इसके लिए 247 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।9431283818
इस नंबर से सभी लोग सेवा ले सकते है।यह शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड पूरा बिहार का एक विश्वसनीय संस्था है जिनके पास हर ब्लड ग्रुप के रक्तदाता सेवा के लिए उपलब्ध है इस सेवा से ये संस्था पूरा बिहार का नंबर1 संस्था है। रक्तदान में बार उपमुखमंत्री,बार स्वास्थमंत्री भी है।इस सम्मानित कर चुके है यूथ ब्रिगेड को।