गया।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बिहार आगमन पर राजद नेताओं द्वारा विरोध करने जैसे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को इनलोगो को बिहार की ज्वलंत समस्याएं दिखती है या नहीं दिखती हैं या फिर यह लोग देखना नहीं चाहते, बार-बार लोगों की आस्था और विश्वास का मजाक उड़ाना और उस पर बयानबाजी करना है। व्यक्तिगत आस्था कोई विषय नहीं है। कौन किस चीज में आस्था रखता है कोई तीसरा व्यक्ति उसको निर्धारित करने वाला कोई नहीं हो सकता। कई लोग हैं जो बाबा पर विश्वास करते हैं। कई लोग हैं जो बाबा पर विश्वास नहीं करते तो छोड़ दीजिए उनके ऊपर। सरकार का काम यह नहीं है कि किसी की आस्था या किसी के विश्वास पर कोई टीका टिप्पणी करें सरकार का काम है कि लोगों को उनकी जरूरत मुहैया कराएं। सरकार जब इसमें हस्तक्षेप करने लगती है तो यह दर्शाता है कि सरकार ज्वलंत विषय से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान बाजी कर रही है। जो सरासर गलत है।