गया। शहर के धर्मसभा भवन के प्रांगण में श्री राम नवमी पूजा समिति द्वारा श्री राम जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। समिति के सदस्यों ने लोगों को तलवार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर श्री राम नवमी पूजा समिति के कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है लेकिन चुनाव के कारण काफी समय बाद यह आयोजन किया गया है।
जिसमें श्रीराम जयंती के मौके पर जुलूस निकालने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. इसमें सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है। जिन लोगों ने पानी व शरबत की सेवा राम भक्तों को दी, उन्हें भी हमलोगों ने सम्मान दिया है।
ताकि वे प्रोत्साहित हों. वही कुछ ऐसे लोगों को हम चेतावनी देते हैं कि जो लोग शोभायात्रा में बाधा उत्पन्न करेंगे, उन्हें हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।आज इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, शशिकांत मिश्रा, प्रताप सिंह, देवोत्तम कुमार, राम बारिक, अमित मोहन, नवीन वर्मा, सहित कई लोग उपस्थित रहे हैं।