दोषी अधिकारियों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई – फौजी


बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो: केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के अतिथि गृह मे मजदूर भाइयों के अनुरोध पर पहुंचे कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने प्रेस वार्ता कर सीसीएल के तत्कालीन कार्मिक प्रबंधक रत्नेश्वर मल्लिक व कुछ श्रमिक संगठन के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिक प्रबंधक व श्रमिक संगठन की मिलीभगत से पोस्ट डेट ग्रेच्युटी में लगभग 37 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। प्रीति कुमारी, जुबेदा खातून ,मालती देवी, पिंकी देवी, कविता देवी ,सुनीता देवी मीना देवी, पारो देवी, व अंजना सागर, के मृत्यु उपरांत मिलने वाले पोस्ट डेट ग्रेजुएटी की राशि से कई गुना ज्यादा राशि का भुगतान करा कर अधिकारियों ने बड़ा घोटाला किया है इस संबंध में उन्होंने अध्यक्ष प्रबंधक निदेशक सीसीएल रांची, निदेशक कार्मिक रांची ,व मुख्य सतर्कता अधिकारी रांची को पत्र लिखकर जांच की मांग की है इसके आलोक में बीते दिन सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने सीसीएल बरकाकाना मे औचक छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज जप्त किया है उन्होंने दावा किया कि यदि सतर्कता विभाग द्वारा बेहतर तरीके से जांच की जाती है तो करोड़ों के घोटाले की मामला प्रकाश में आ सकता है। फौजी ने बोले कि मामला को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियों के पास मामला दर्ज कराया जाएगा जब तक भ्रष्ट अधिकारियों को सख्त से सख्त उसके ऊपर कारवाई ना हो सके तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *