भुली। भुली सी ब्लॉक रोड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के याद में अटल स्मृति पार्क का निर्माण बीसीसीएल द्वारा कराने की घोषणा सीएमडी समीरन दत्ता व धनबाद विधायक राज सिन्हा ने 25 दिसंबर 2022 को की। जिसके बाद अटल स्मृति पार्क का निर्माण सुरु किया गया । इस पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगाया जाना था। जिसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी प्रतिमा को हटा दिया गया व आदमकद प्रतिमा लगाई गई।
बीसीसीएल ने जो निविदा निकाली उसमें संवेदक को चार माह का समय दिया गया था। चार माह 120 दिनके अंदर ही अटल स्मृति पार्क के कार्य को पूरा किया जाना था। मगर चार माह पूरा होने के बाद भी अटल स्मृति पार्क का कार्य संवेदक द्वारा नही किया गया है।
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा कपड़े में लिपटी हुई है जो अब तार तार होने को है।
अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी प्रतिमा भाजपा नेताओं के द्वारा लगवाई गई थी। मगर अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा बीसीसीएल के द्वारा लगाई जा रही है और यही कारण है कि निविदा के अंतर्गत समय गुजरने के बाद भी काम नही होने पर भाजपा नेता मौन साधे हुए हैं। अब देखना यह कि श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा कब तक चीथड़ों में लिपटी रहती है और भाजपा नेताओं की नींद कब खुलती है।