शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर नगर विधायक ने बुडको के अधिकारियों के साथ की बैठक

गया। शहरी क्षेत्र में भीषण गर्मी में हो रहे पेयजल समस्या को लेकर शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने बुडको के अधिकारियों और अभियंता के साथ पेयजल आपूर्ति पर समीक्षात्मक बैठक की। इसमें शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विधायक ने अधिकारियों से गंगाजल उद्भव परियोजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बिछाए गए पाइप लाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस पर बुडको के अभियंता ने कहा कि 447 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य था,जो बढ़ाकर 511 किलोमीटर कर दिया गया है। वर्तमान में 500 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया गया है।पाइप लाइन बिछाने के दौरान काटी गई सड़कों का रिस्टोर करने का काम जारी है।विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार की महत्वकांक्षी योजना गंगाजल पहुंचाने का प्रयास करें। शहरी इलाकों में कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बुडको द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके विष्णुपद मंदिर, गांधी मैदान, ब्रह्म वन मंगला गौरी मंदिर,अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर आम लोगों को गंगा का शुद्ध जल पीने के लिए व्यवस्था बनाए रखने बात कही। विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी में किसी भी कीमत पर शहर वासियों को पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।सभी वार्डों में वार्ड पार्षदों एवं स्थानीय नागरिकों से इस बिंदु पर बात की जाएगी। पेयजल को लेकर किसी प्रकार की समस्या आए तो उसके लिए बुडको के टोल फ्री नंबर 18003451614 पर शिकायत दर्ज करें। उनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा ने विधायक को बताया कि रामशिला वाटर टैंक से वार्ड नंबर 4 5 एवं 6 में जलापूर्ति का ट्रायल किया जा रहा है। 10 दिनों के अंदर उत्तरी इलाकों में सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। वही मुरली पहाड़ी में जलापूर्ति केंद्र शुरू करने की योजना है। डेल्हा क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। एक महीने के अंदर कार्य पूर्ण होंगे। ब्रह्मयोनि में 36 लाख लीटर की क्षमता वाले चार पुराने और 46 लाख लीटर वाली दो नये जलापूर्ति केंद्र संचालित है।वहीं ब्रह्मयोनि एवं सिंगरास्थान में पाइप लाइन से काटी गई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इस मुद्दे पर विधायक ने कहा कि जो भी सड़कें काटी गई हैं उसका जल्द मरम्मत करायी जाए। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा शहर की आबादी बढ़ रही है उसके मुताबिक पेयजल उपलब्ध कराना एक चुनौती है। इससे निपटने के लिए विधायक के अनुशंसा पर राज्य सरकार को 411 करोड रुपए का प्रोजेक्ट भेजने का निर्णय लिया गया। विष्णुपद से दंडीबाग भाया लखनपुरा इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण पर चर्चा हुई। साथ ही इन इलाकों में काटी गई सड़कों को शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया। बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा, प्रोजेक्ट मैनेजर,एसडीओ कार्यकारी एजेंसी श्रीराम ईपीसी कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *