छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 लगातार बहुत ही तेजी गति से फैल रहा है छत्तीसगढ़ सरकार कोविड के रोकथाम के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है आज जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण में मार्क्स चेकिंग कार कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने की स्थिति में पुलिस प्रशासन नगर पंचायत एवं राजस्व की टीम द्वारा 126 लोगो पर अर्थदंड 26000 रुपए किया गया। जांजगीर चांपा अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत शिवरीनारायण व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत ही बड़ा स्थान रखता है जहां बड़ी दुकानों में खरीदारों का ताता लगा रहता है और ऐसे में कोविड नियमों का पालन हो पाना असंभव सा है आज इन्हें सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन व राजस्व की टीम द्वारा नगर पंचायत शिवरीनारायण में मार्क्स चेकिंग किया जा रहा था वही भीम स्टील और बालाजी मोटर्स में कोविड नियमों उल्लंघन करते पाए जाने पर दोनों दुकानों को सील करने की कार्यवहि की गई है।
इन सभी कार्यवाही मे प्रशासन के कर्मचारियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार की बात भी सामने आ रही है अगर आज ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो दुकानदारों का मनोबल बढ़ेगा और ऐसी स्थिति में कोविड से लड़ पाना असंभव हो जाएगा।