कतरास। तिलाटाँड़ क्षेत्र में आज 12 दिन से पानी नही चल रहा है। जिससे कि इस क्षेत्र में रह रहे सभी लोगो को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हालात तो ये है कि इस क्षेत्र में रह रहे लोगो को नहाने धोने के लिए भी रोज पानी खरीदना पड़ रहा है। न तो बी सी सी एल के किसी अधिकारी को इससे मतलब है न ही किसी नेता को लेना देना है। पानी की गम्भीर समस्या को देखते हुवे भटमुरना के रहने वाले समाजसेवी दिलीप दशौन्धी ने कहा कि जल्द ही समस्या का निवारण नही हुआ तो बी सी सी एल का कार्य बंद करने से भी पीछे नही हटेंगे।बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं वार्ड एक पार्षद विनोद गोस्वामी जमुआ मुखिया अर्जुन भुईंया को भी इससे कोई लेना देना नही है। बस सब के सब बड़ी बड़ी बाते बोलने भर रह गए है। समाजसेवी दिलीप दशौन्धी का कहना है कि अब हमलोग किसी के भरोसे में न रहकर खुद से कोई बड़ा कदम उठाना होगा, और कल 11 बजे बी सी सी एल एरिया 3 के ऑफिस में इस समस्या के निवारण के लिए परियोजना पदाधिकारी से बात करने वाले है और समस्या दूर किया जायेगा