धनबाद। धनबाद होकर हावड़ा जोधपुर, हावड़ा बीकानेर, सियालदह-बीकानेर दूरंतो, हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलती हैं। इन ट्रेनों के यात्रियों को अब अपने साथ राज्य सरकारों से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर राजस्थान पहुंचने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के मद्देनजर अलग-अलग राज्यों में ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
सबसे पहले उत्तराखंड ने की शुरुआत
सबसे पहले इसकी शुरुआत उत्तराखंड में की गई थी। हरिद्वार में कुंभ मेला में होने वाली भीड़ के मद्देनजर यात्रियों के लिए इसे अनिवार्य किया गया था। बाद में 10 अप्रैल से ओडिशा सरकार ने भी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या कोविड-19 के दूसरे रोज का सर्टिफिकेट साथ रखना अनिवार्य कर दिया। अब राजस्थान सरकार ने भी ऐसे ही कदम उठाए हैं।