धनबाद एसडीएम ने अवैध कोयला डिपू में की छापेमरी

दो कोयला लोड ट्रक सहित सैकड़ों टन कोयला को किया जप्त

कतरास—बीसीसीएल एरिया 1 के मधुबन कोलयरी कार्यालय के बगल में स्थित झाड़ीनुमा जंगलों में धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने छापेमारी कर अवैध डिपो का भण्डा फोड़ करते हुए 2 कोयला लोड ट्रक सहित सैकड़ो टन अवैध कोयले को जप्त कर मधुबन पुलिस को सौपा ।

बताते चले कि धनबाद एस डी एम प्रेम कुमार तिवारी ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे खरखरी ओपी क्षेत्र के मधुबन बीसीसीएल कार्यालय के समीप अवैध कोयला डिपू पहुँच कर छापेमरी करते हुए दो कोयला लोड ट्रक संख्या
जे एच 09 बीसी 2528 और जे एच 02.ए टी 9076 सहित सैकड़ो टन अवैध कोयला और झोड़ा बेलचा सीढ़ी आदि को जप्त करने में सफलता हासिल किया । हलाकि छापेमारी देख धंधेबाज जंगलों की ओर भागने में सफल रहे ।

वही स्थानीय लोगो के अनुसार
दिन के उजाले में लंबे समय से बोकारो के डीएन सिंह सिंडिकेट के राजू महतो,बिक्रम पासवान, राजा घोष,बिक्रम महतो के अवैध धंधा चलाया जा रहा था ।

खरखरी ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है आगे की करवाई की जाएगी ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *