हरिभंजा में कुंज विसर्जन के साथ अखंड हरिनाम यज्ञ का हुआ समापन

सरायकेला:: अष्टम प्रहार व्यापी पवित्र धार्मिक अनुष्ठान श्री श्री राधा माधव अखंड युगल नाम यज्ञ का समापन खरसावां के हरिभंजा गांव में सोमबार को सम्पन्न हुआ ।सोमवार को निर्धारित समय पर पंडितों पुरोहितों द्वारा कुंज बिसर्जन व धुलौट किया गया। इस पावन अवसर पर श्री राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना हेतु क्षेत्र एवं आसपास के श्रद्धालुगण उमड़ पड़े ,श्री राधा कृष्ण नाम से क्षेत्र कृष्णमय हो गया। साथ ही हवन पूजन कर भक्तों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । धुलौट व कुंज विसर्जन के पश्चात श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की प्रतिमा पर रंग-गुलाल लगाते हुए परिक्रमा की एवं एक दूसरों को रंग-गुलाल लगा कर परिवार व क्षेत्र के समृद्धि व कुशलता की कामना की। इसके पश्चात श्री हरिभक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर राधा-कृष्ण की प्रतिमा को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया, फिर देर रात प्रतिमा को जलाशय में विसर्जित किया गया। विदित हो कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर उक्त हरिनाम संकीर्तन में हरिभंजा, गांगुडीह,खरसावां,सीनू डीह, संतारी ,रामपुर समेत दर्जनों गांव से श्रद्धालु पहुंचकर श्री राधा-हरिनाम का श्रवण कर अखंड पुण्य के भागी बने।अष्टम प्रहार व्यापी उक्त हरिनाम संकीर्तन में मुख्य रुप से सांतरी, खुदीपीडी, पांड्रा, रांगामाटिया, उदालखाम व गम्हरिया के संकीर्तन दल द्वारा भक्तिपूर्ण हरिनाम संकीर्तन की प्रस्तुति दी गई साथ ही उपस्थित द्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया । स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत बड़ी संख्या में लोगों में संकीर्तन स्थल पर पहुंच कर राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की. मौके पर आयोजन समिति की ओर से विधायक को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। उक्त हरिनाम संकीर्तन के सफलतम आयोजन हेतु श्री हरिसंकीर्तन समिति,हरिभंजा समेत सम्पूर्ण ग्रामवासीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *