कानकुब्ज ब्राह्मण समाज ने भव्य रूप से मनाया भगवान परशुराम का अवतरण दिवस


बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो: श्रद्धा भक्ति व बड़े हर्षोल्लास के साथ साडम, होसिर, गोमिया, में भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती भव्य रूप से मनाई गई । साडम मडई टोला स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में संध्या से गाजे-बाजे के साथ भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत हुई पूजा के दौरान राधा कृष्ण शंकर पार्वती व परशुराम जी समेत कई देवी-देवताओं के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा यह पहला मनमोहक मौका था जब श्रद्धालुओं ने इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवतरण दिवस पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों मे मुख्य अतिथि पंडित लखन लाल तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड कानकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण के महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री केदारनाथ पंडा एवं श्री राम चंद्र पांडे (तारानारी) ,श्री मदन तिवारी सिरका, संचालन मनोज तिवारी ,ज्ञापन देव दत्त तिवारी ,अध्यक्ष मथुरा तिवारी ,उपाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, कृष्ण मुरारी पांडे, सचिव शालिग्राम उपाध्याय ,प्रधान धर्मदेव उपाध्याय ,कोषाध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ,संगठन सचिव गजेंद्र तिवारी एवं कार्यकारी कार्यकर्ता सुरेंद्र पांडे ,घनश्याम तिवारी, उदय पाठक ,एवं इस समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *