जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने गरीब परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता


हाजीपुर , जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने गरीब परिवार की बेटी कुमारी रौशनी की शादी की आर्थिक सहायता कर उनकी खुशियों में शामिल हुयी है। वैशाली जिले के बेलसर प्रखंड के वार्ड नंबर एक निवासी उमेश साह और उषा देवी की बेटी कुमारी रौशनी की शादी 27 अप्रैल को बबलू कुमर से होनी है। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने कुमारी रौशनी के कन्यादान के लिए 11 हजार रूपये का चेक, कपड़े ,साड़ी , ट्राली बैग, लड़के के लिये सूट और अन्य जरूरत के अन्य सामान दिया। यह देखकर कुमारी रौशनी के परिवार के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों ने जन स्वास्थ्य कल्याण समिति सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया।”
इस अवसर पर जन स्वाास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल.बी सिंह ने कहा कि उनकी संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि गरीबों, जरूरतमंद लोग स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए । उन्होंने कहा, समाज के कई सक्षम वर्ग के लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिये। जरूरतमंद बेटी की शादी के लिये जरूर मदद जरूर करना चाहिए जिससे उनकी शादी में कोई अड़चन ना आए।
इस अवसरा पर डा.एल.बी सिंह के पिता रामदेव सिंह, समाजसेवी ममता कुमारी,शिल्पी जी, नवल किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *