धनबाद। धनबाद थाना में थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ईद के मौके पर सवैया खाने का कार्यक्रम किया गया जिसमें कई गणमान्य लोग एवं शांति समितिव के सदस्य गण उपस्थित हुए तथा ईद के मौके पर सवैया का लुफ्त उठाएं और ईद का मुबारकबाद दिए । जिसमें पार्षद कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू साह शामिल हुए साथ में राजू रंजन सिंह, कुमार कौशल, अशोक पाल, मनोरंजन सिंह, आनंद चौरसिया, बसंत यादव, शंकर यादव, मनोज यादव, मकसूद आलम, रमजान भाई, सरफराज, शंभू सिंह, अनिल यादव, गणेश दास आदि कई लोग उपस्थित थे।
मौके पर अंकेश राज ने कहा कि रमजान के पवित्र माह के अंत मे ईद का पर्व मनाया जाता है। ईद समाज में शांति व सौहार्द हो और लोगों के जीवन मे खुशियां आये इसकी कामना करता हूँ। ईद सबों कर लिए मिठास भरा हो। लोग बिना भेदभाव के ईद का जश्न एक दूसरे को बधाई देकर मनाएं।