गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षक शिक्षा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ टीचर एजुकेशन) के रिकॉर्ड 12 विद्यार्थियों को राष्ट्रस्तरीय यूजीसी नेट – जेआरएफ दिसंबर 2022 परीक्षा में सफलता मिली है | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि टीचर एजुकेशन डिपार्टमेंट के चार छात्रों क्रमशः प्रफुल कुमार, सार्थक दास, आभा और ज्योति कुमारी ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है जबकि आठ (08) अन्य छात्रों क्रमशः मनीषा कुमारी, प्रभाकर कुमार बिट्टू, कुमारी सुंदरम, प्रियंका राज, आदित्य शंकर, चंद्रमणि सिन्हा, प्रतिभा कुमारी और स्वाति मिश्रा ने नेट लेक्चररशिप के लिए परीक्षा में बाज़ी मारी है | पीआरओ ने बताया कि एनटीए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा मार्च के महीने में आयोजित यूजीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की दिसंबर 2022 परीक्षा में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक छात्र – छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है | विद्यार्थियों को मिली सफलता पर सीयूएसबी के कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग के पांच (05) विद्यार्थियों को नेट (लेक्चररशिप) के लिए सफलता मिली है जिनमें बालमुकुंद झा, अमन कुमार राउत, धीरज कुमार, सुमित कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं | लाइफ साइंस विभाग के करण सागर ने जेआरएफ में बाज़ी मारी है जबकि आशीष रंजन, मनीष कुमार, लियाविरही मोवी एवं सान्या जायसवाल ने नेट लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया है | मनोविज्ञान विभाग की छात्रा निशि श्रीवास्तव ने जेआरएफ हासिल करने में सफलता प्राप्त की है जबकि अनिला डेनियल, एस. निवेदिता, सूरज पाटिल तथा वैशाली टीके को नेट लेक्चररशिप के अंक मिले हैं | राजनीतिक अध्ययन विभाग की श्वेता शर्मा ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है जबकि सात (07) अन्य विद्यार्थियों क्रमशः अंजलि कुमारी, अनुराधा कुमारी, आशीष कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार एवं शिवम कुमार ने नेट (लेक्चररशिप) के लिए परीक्षा में बाज़ी मारी है | आर्थिक अध्ययन और नीति विभाग के छात्र ओम प्रकाश साहू ने जेआरएफ एवं अन्य आठ (08) विद्यार्थियों सुष्मिता मिश्रा, अभय किशोर, सुषमा कुमारी, केशव आनंद, प्रीतम कुमार, सानिया इकबाल, मनोज लिंबू तथा रविरंजन ने नेट लेक्चररशिपके लिए क्वालीफाई किया है।वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग की छात्रा कंचन कुमारी तथा हिंदी विभाग से प्रियंका टोप्पो एवं अभिषेक कुमार ने नेट लेक्चररशिपके लिए क्वालीफाई किया है।इन विभागों के साथ – साथ सीयूएसबी के अन्य विभागों एवं पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कामयाबी हासिल की है | जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले छात्रों को पीएचडी शोध करने के लिए 35000 पैंतीस हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी, साथ ही मकान किराया भत्ता और शोध करने के लिए कंटीजेंसी भी दिया जाएगा |इसके साथ – ही – साथ जेआरएफ के लिए कामयाब छात्र लेक्चररशिप असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हो गए हैं | वहीँ नेट क्वालीफाई करने वाले छात्र लेक्चररशिप असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हो गए हैं |