धनबाद। सिंदरी विधानसभा से जन प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इंद्रजीत महतो मधुपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ने पर जांच कराया था। जिसके बाद इंद्रजीत महतो को कोरोना संक्रमण का पता चला। जिसके बाद इंद्रजीत महतो धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इंद्रजीत महतो ने अपील की है कि हाल के दिनों में उनसे संपर्क करने वाले कार्यकर्ता कोरोना जांच करा लें।
Categories: