धनबाद/ भुली। भुली शक्ति मार्केट स्थित चर्चित वर्मा क्लीनिक के संचालक डॉ एम के वर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से डॉ एम के वर्मा बुखार से पीड़ित थे। जांचोपरांत डॉ एम के वर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद रेलवे कोरोना अस्पताल में इलाजरत हैं।
Categories: