धनबाद/भुली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए। जिला प्रशासन ने मास्क अप अभियान के तहत धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन के साथ मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मास्क अप अभियान के तहत भुली में मास्क अप अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन मास्क नही पहनने वालो को गोविंदपुर स्थित केम्प ले जा रही है और कोरोना जांच के साथ लोगों को वीडियो फ़िल्म के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लॉकर जागरूक कर रही है। भुली में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिससे भुली में डर का माहौल है। मगर कोरोना से बचाव को लेकर लोग आज भी लापरवाह बने हुए हैं।
Categories: