कतरास :-बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माला-अर्पण कर श्रद्धा सूमन अर्पित किया गया.मौके पर समिति के द्वारा बाघमारा प्रखंड सहित धनबाद जिलें के सभीं गण्यमान्य अतिथिगणों को बूके व अंगवस्त्र देकर सह-सम्मानिंत किया.इस दौरान मंगलदेव हाड़ी जी को हाड़ी समाज मुरलीडीह ग्राम-शाखा के नये अध्यक्ष बनाया गया.तत्पश्चात महिला कमिटी एवं युवा कमिटी का भी चयन कर नवनिर्वाचित ग्राम पदाधिकारीगणों को जिम्मेवारी सौपी गई.
Categories: