सुमित कुमार सिंह ने किया चिकित्सा शिविर किया उदघाटन

संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे

चकाई : सानवी हेल्थ केयर सेंटर माधोपुर में रविवार को मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चिकित्सा निःशुल्क परामर्श शिविर का उदघाटन किया गया सानवी हेल्थ केयर सेंटर में आयोजित शिविर में पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह को अस्पताल डायरेक्टर चतुरानन्द दुबे ने गुलदस्ता व शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अस्पताल परिसर में बने ऑपरेशन कक्ष आईसीयू कक्ष डिजिटल एक्सरे कक्ष चिकित्सक कक्ष सामान्य कक्ष का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से हालचाल जाना इसके अलावा अस्पताल स्थिति रेड्डीस मेडी केयर जांच केंद्र का निरीक्षण किया इसके अलावा अस्पताल परिसर में स्थित दवा दुकान का भी निरीक्षण किया इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यहां अस्पताल की स्थापना से इस सुदूरवर्ती इलाकों के मरीजों काफि फायदा मिलेगी वही इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा सानवी हेल्थ केयर सेंटर माधोपुर स्वास्थ्य चिकित्सा कार्ड का भी शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व रमेश दुबे और पुरषोत्तम दुबे ने संयुक्त रूप से की शिविर में मधुमेह, बीपी गैस्ट्रिक गठिया सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क परामर्श दिया गया इसके अलावा सीबीसी यूरिक एसिड ब्लड शुगर थायराइड मधुमेह सहित अन्य जांच भी निशुल्क मरीजों का अस्पताल प्रबंधन द्वारा कराएगा शिविर में चकाई प्रखंड के डढ़वा माधोपुर नावाडीह सिल्फरी बसबुटिया गादी चरघरा कियाजोरी बासुकिटांड़ सहित अन्य गांव के करीब सैकड़ों पुरुषों और महिला मरीजों का उपचार प्रसिद्ध डॉक्टर प्रियंका कुमारी और डॉक्टर सुनील सिन्हा के द्वारा किया गया मौके पर मुखिया पंकज कुमार साह मनोज पासवान चन्द्रिका साह चन्द्रमोलश्वर राय, डॉ सुनील सिन्हा डॉ प्रियंका डॉ राहुल कुमार डॉ जितेंद्र कुमार डॉ आरपी सिंह डॉ प्रदीप झा रेड्डीस मेडी केयर के आशुतोष कुमार विवेक पांडेय संतोष मिश्रा सौरभ मिश्रा अस्पताल कर्मी प्रभाकर दुबेनरेश कुमार लक्ष्मण कुमार नूतन कुमारी रीना सोरेन मंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *