नाले का होगा निर्माण गंदे पानी से मिलेगी निजात -आरती देवी

जिप सदस्य आरती देवी ने मालकेरा डीवीसी वासियों को बंगला नववर्ष पर दिया तोहफा

कतरास :-बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मालकेरा उतर पंचायत के डीवीसी मालकेरा के ग्रामीणों को जिप सदस्य आरती देवी ने बंगला नववर्ष पर तोहफा दिया। उनके अनुशंसा पर यहां करीब चार लाख की लागत से ढक्कनयुक्त नाला का निर्माण होगा। जिप सदस्य आरती देवी ने नारियल फोड़ व पूजा अर्चना कर योजना का विधिवत शिलान्यास किया। ग्रामीणो ने उनका भव्य स्वागत किया। अब ग्रामीणों को बरसात के दिनो की गंदा पानी, मलमुत्र से निजात मिलेगी। ग्रामीणों ने उनका भूरी भूरी प्रशंसा की। जिप सदस्य आरती देवी ने कहा कि जनहित से जुड़ी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। गांवों का विकास‌ करना उनका एकमात्र लक्ष्य है। पूर्व जिप सदस्य जितेश रजवार ने कहा कि ग्रामीणो की जनभावना का आदर करते हुए क्षेत्र में विकास‌ की गंगा बहाई जाएगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रिंटु रजक, टिंकु तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, राकेश त्रिगुणाईत, योगेश रजवार, मोंटी ठाकुर, ज्ञान बहादुर, कुलदीप रजवार, हिमांशु रवानी,आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *