झरिया,असलम,अंसारी
झरिया,।मारवाड़ी युवा मंच भागा शाखा के तत्वावधान में फोटीस हॉस्पिटल के सहयोग से मुफ्त मेडिकल हेल्थ चेकअप शिविर मारवाडी युवा भवन भागा मैं लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल बैध सुखलाल ,पंसारी कैलाश अग्रवाल, घनश्याम गर्ग ,शाखा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, सचिव अभिषेक तायल मनोज अग्रवाल ,अमित अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल ,नितिन अग्रवाल ,शुभम अग्रवाल, केशव तायल, राहुल अग्रवाल ,विजय तायल ,विजय गर्ग,
समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
कुल 74 लोगो की जांच किया गया। बीपी,सुगर, के अलावा बैध सुखलाल ने मरीजों को चिकित्सा के सम्बंध में निरोग रहने के लिए परामर्श भी दिया गया है।वहीं शाखा के द्वारा कन्या भ्रूण संरक्षण करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत डॉक्टर आयुषी सिन्हा, प्रांतीय अध्यक्ष अजय तायल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा सोनल अग्रवाल, युवा मंच के सभी साथी एवम भागा के सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है। हस्ताक्षर सम्पनय होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेज दिया जायेगा।