छत्तीसगढ़। दुर्ग । जामुल शिव कथा, राम कथा,भागवत कथा जैसे बड़े ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन करने वाली संस्था प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के संयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद जामुल के वार्ड क्रमांक 01 स्थित मंगल भवन में हमारी संस्था प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के तत्वाधान में नगरवासियों के सहयोग से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है, जहाँ नर्सिंग स्टाफ,अटेंडर,व एमबीबीएस डॉक्टर के निगरानी में जामुल नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी,उक्त कोविड केयर सेंटर में प्रारंभिक तौर पर 50 बिस्तरों कि जिसमें अधिकतम ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों कि व्यवस्था कि जायेगी जिसमें आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में बिस्तरों कि संख्या बढाई जा सकती है , पहले चरण में वार्ड क्रमांक 01 के मंगल भवन में इसके सफल संचालन पश्चात वार्ड क्रमांक 13 व 16 में स्थित मंगल भवन में भी 150-200 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया जायेगा, जिसकी विधिवत अनुमति कलेक्टर एवं सीएचएमओ दुर्ग ने दी है
संस्कार मंच के संयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि हमारी संस्था प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच लगातार कई वर्षों से समाज हित में कार्यरत हैं भारतीय सनातन संस्कृति, सभ्यता और संस्कारो को सहेजने एवं संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न कार्य दिव्यांग जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क शिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराना, दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना ,गौ सेवा ,पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में प्रयास एवं जन कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम हमारे द्वारा लगातार किए जा रहे हैं, इसी क्रम में इस कोरोना संक्रमण के अत्यधिक गंभीर समय पर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कर रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हों ऐसी भावना है।
कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे व सीएचएमओ गंभीर सिंह ठाकुर से प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के संयोजक ईश्वर उपाध्याय ,युवराज वैष्णव, संजय गुरूपंच, विनय साहू, अभिषेक शर्मा, उमेश कुमार निर्मलकर ने चर्चा कर अनुमति प्राप्त की ।