धनबाद/ भुली। कोरोना के ख़ौफ़ के बीच एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क अप अभियान चला रही है। वहीं सामाजिक संगठन भी अपना दायित्व निभा रही है।
धनबाद के भुली ओ पी के समीप नेक्स्ट वर्ल्ड डेवलपमेंट सोसायटी के बैनर तले डॉ केतन कुमार मिश्रा के अगुवाई में मास्क वितरण व जागरूकता अभियान चलाया।
नेक्स्ट वर्ल्ड डेवलपमेंट सोसायटी के केतन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य साधन में मास्क लगाने को लेकर प्रेरित करने के लिए देश भर में नेक्स्ट वर्ल्ड डेवलपमेन्ट सोसायटी मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक कर रही है।
Categories: