झरिया,असलम,अंसारी
झरिया,। जयराम पुर में बीसीसीएल द्वारा चलाई जा रही सुशी आउट सोसिग कम्पनी प्रोजेक्ट से प्रदूषण की चपेट में आने से बगडिगी बस्ती छठ तालाब के निकट रहने वाले 80 परिवार में आक्रोश व्याप्त है।शनिवार को ग्रामीणों ने छठ तालाब के निकट प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए कहा है की सुशी प्रोजेक्ट को रोकने के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने को ग्रामीण तैयार है। नेतृत्व कर्ता नयन चक्रवर्ती ने कहा है की पूरी बस्ती के लोगों की जमीन रौती हैं, वही 40 इंद्रा आवास में भी गरीब दलित समाज के लोग रहते है। जब प्रोजेक्ट चलता है, तब धूल,कड के गुबार उड़ता हैं। जो घरों तलाब में जाकर प्रदूषण फैलाने का काम करता है। एक मात्र झरिया में यह बेहतर छठ तलाब बच गया है, जिसको भी बीसीसीएल बंद करने की साजिश रच रहा है। प्रदूषण से तालाब की मछली मर रही हैं, इस तालाब को ग्रामीण नहाने,कपड़ा धोने के काम में लाते हैं। श्री चक्रवर्ती ने बताया है की सोमबार को लोदना एरिया महाप्रबंधक से बर्ता की जायेगी। जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई ग्रामीण लड़ेगे। प्रदर्शन कारियो मे शामिल है मनोज दे,सुब्जित बावरी,राकेश बावरी,छोटे लाल बावरी,सुनीता देवी, बसंती देवी,आशा देवी आदि।