डीएवी के छात्रों के हित में सीसीएल प्रबंधन द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला -फौजी


बेरमो/ राजेश मिश्रा
बेरमो: बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के डीएवी स्वांग में अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रेस बंधुओं को संबोधित करते हुए अपने साफ शब्दों में बोले की DAV स्वांग में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं बच्चों के अभिभावक सम्मानित जनप्रतिनिधि गण प्रबुद्ध एवं समाज के अग्रणी नागरिक के प्रयास से सीसीएल के सीएमडी डीपी के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया
और मैं अपने राजनीतिक काल में ऐसा सीएमडी श्री पीएम प्रसाद और डीपी हर्ष नाथ मिश्रा साहब जैसा कभी नहीं देखा जो इस प्रकार से है।
पूरे सीसीएल DAV मैं पढ़ने वाले कर्मचारियों के बच्चों को इस वर्ष की स्कूल फीस में ₹4600/- रुपए की कटौती की गई है।
वही नन सीसीएल के बच्चों के फीस में कटौती इस प्रकार है adf-4.000/- रुपए misc- 2,400/- रुपए, Examination fec-2,400-/ तथा pipuls fund-1,200/ रुपए यानी कुल मिलाकर 10,000/- रुपए की कटौती की गई है DAV स्वांग के अभिभावक गण एवं जनप्रतिनिधि गण का नाम इस आंदोलन को लेकर ऐतिहासिक के पन्नों में दर्ज होगा और इसका असर पूरे कॉल इंडिया के डीएवी पर पड़ेगा । रामेश्वर सिंह फौजी अपने मुस्कान भरे शब्दों से बोले की की कलम से साथियों मेरा ना कोई धर्म है ना जाति है ना पार्टी है मैं एक फौजी हूं और भारत देश का बेटा इतनी बड़ी संघर्ष का मैं आपका साथी हूं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *