बेंगाबाद प्रतिनिधि – मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद: मोतीलेदा पेयजलापुर्ति टंकी महीनों दिनों से खराब पड़ी हुई है। इस भीषण गर्मी में पानी का हाहाकार मच गया है ।जिससे मोतीलेदा पंचायत के लकठाही डोमटोली वनगामा मोहनपुर, केदुआगढा, बरमसिया,खैरोन सिजुआ मंझलाटोल परसाटोल चमरटोली आदि गांव के 5000 से अधिक लोग पानी के लिए पानी पानी हो रहे हैं! इस ज्वलंत समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से संचालन कराने को लेकर गिरिडीह पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यपालक अभियंता को मोतीलेदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीतलाल प्रसाद वर्मा ने आवेदन सौंपा है !आवेदन में कहा है कि मोतीलेदा पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना संवेदक के अधीन संचालित है ग्रीष्म ऋतु के आगमन से क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है सभी जल कूपों का स्तर नीचे जा चुका है संवेदक के द्वारा पूरे संचालन अवधि में कभी भी नियमित जलापूर्ति नहीं की गई है कई ऐसे वार्ड है जहां पानी पहुंचता ही नहीं है विगत महीनों दिनों से जलापूर्ति भी ठप है जिससे उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा! बता दें कि 12 करोड़ की लागत से बनाई गई मोतीलेदा स्थित पेयजलापूर्ति टंकी दो पंचायतों के दर्जनों गांवों को पानी उपलब्ध कराना था। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर में पाइप से पानी पहुंचाने का प्राक्कलन बनाई गई थी बता दें कि इस योजना के तहत मोतीलेदा संपूर्ण भाग तथा कर्णपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव में घर-घर पानी देने की योजना थी लेकिन मोतीलेदा के कइ टोला में पाइप तो पहुचाया गया लेकिन पानी सप्लाई नहीं गया जिससे यहां के ग्रामीणों को पानी पीने की समस्या गंभीर बनी हुई है बताया जाता है कि बेंगाबाद के कोर्कची मोहनियापहरी आदि गांव में पानी का जल संकट गहराया है।आज भी यहां के लोग दूषित पानी पीने पर विवश हैं ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह के अंदर पानी नहीं चालू कराया गया तो विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगेे !