सरिया (गिरिडीह) शनिवार को विश्व कला दिवस के अवसर पर सरिया कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कला हमारे जीवन में खुशहाली लाता है। आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की कला के बिना मनुष्य पशु के समान है। कला से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
डॉ विनीता सिंहा ने कहा कि कला स्वास्थ्य के लिए अच्छा है कला एवं कलाकार को हमें सम्मान करने का जरूरत है।
तो वही लैंगिक समानता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण कुमार व प्रो आशीष कुमार सिंह ने की। मौके पर प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, रघुनंदन हजाम ,प्रो आशीष कुमार सिंह, प्रो ललिता यादव, प्रो आसित दिवाकर, रानी कुमारी, मनोरमा कुमारी, मिथुन कुमार, मुस्कान खातून, शरीफा खातून,खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।