मुंबई एवं अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की हुई कोविड जांच

0 Comments

पाकुड़: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा कोविड के बढ़ते प्रसार के इस चैन को तोड़ने के लिए कटिबद्ध है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने रेलवे स्टेशन पाकुड़ में विशेष कोविड 19 जांच शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि पाकुड़ जिले में दिन-रात्रि में आ रहे सभी ट्रेन से आने वाले यात्रियों की सघन जांच रेलवे स्टेशन में ही करें। जांच के दौरान वैसे व्यक्ति जो कोरोना से संक्रमित है वैसे सभी व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर भेजे। डीसी कुलदीप चौधरी ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर लगातार विशेष जांच शिविर का आयोजन कर बाहरी राज्यों से आने सभी लोगों का कोविड जांच करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने यात्रियों से अपील किया कि बिना जांच कराएं स्टेशन से बाहर ना निकले। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने स्टेशन से बाहर ना निकले। बिना मास्क के स्टेशन में प्रवेश न करें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *