कतरास। वार्ड नं ०३ कतरास के गुहिबाँध माडा क्लोनी,हरिजन मुहल्ला तक साफ नालियों का सफाई किया गया।पिछले कुछ महीनों से नाले का सफाई नही हुआ था। जिससे गंदगी का अंबार लग गया जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी स्थानीयों द्वारा भजयुमो नेता धर्मेंद्र गुप्ता को फोन कर नाली के सफाई को लेकर जानकारी दिया गया जिसमे धर्मेंद्र गुप्ता ने नाली का साफ सफाई करवाया। और लोगो को साफ सुथरा रहने का बात कही इससे हरिजन बस्ती के स्थानीयों लोगों ने धर्मेंद्र गुप्ता की काफी प्रंससा किया।सफाई अभियान में ,विवेक हज़ारी, विक्की हरिजन, कैलाश हाड़ी, विजय हाड़ी लालू हाड़ी , मोहन हाड़ी,सेठी हाड़ी, बाबू हाड़ी, जुगनू हाड़ी, हीरा लाल हाड़ी इत्यादि लोग उपस्थित थे!
Categories: