पाकुड़: सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में गोपनीय प्रकोष्ठ कोविड 19 को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में निदेश दिया गया कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को हर हाल में काबू पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन कराना जितना आवश्यक है उससे ज्यादा आमजनों को पालन करना जरूरी है क्योंकि उनके स्वयं, उनके परिवार को सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया है कि बस पड़ाव एवं रेलवे स्टेशन पर जांच में गंभीरता से लें। सभी बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, हाट बाजार में कोविड 19 का जांच करने को कहा गया है। बाहर से जिले में आने वाले लोगों का टेस्टिंग, ट्रैकिंग पर जोर दिया गया है। किस स्थल से आ रहे हैं तथा कहाँ जाएंगे सभी डेटा संधारित करने को निदेश दिया गया है। जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बाद अब जिला प्रशासन भी रेस हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए संक्रमित व्यक्तियों को तत्परतापूर्वक कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराए जाने व अन्य गतिविधियों के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष एक्टिव करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। कोविड केअर सेंटर एएनएम पाकुड़ में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इलाज के लिए बनाये गए कोविड केअर सेंटर एएनएम पाकुड़ में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहे सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। कोई भी कमी नही रहे इसे सुनिश्चित करने को कहा है।
कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग एवं ट्रैकिंग करने को कहा।
उपायुक्त ने किया आमजनों से अपील
उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आप सभी सतर्क हो जाएं। सरकार द्वारा जारी दिशा निदेशों का पालन करें। कोरोना जांच में प्रशासन का सहयोग करें। रात्रि आठ बजे तक सभी दुकानदार अपना अपना दुकान अनिवार्य रूप से बंद कर दें अन्यथा नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार एंव स्वास्थ्य विभाग के डीडीएम दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।