भुली। बाबू जगजीवन राम की 115 वी जयंती बुधवार को ए ब्लॉक बाल्मिकी नगर में भूली नगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वाधान में मनाई गई। बाबू जगजीवन राम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
मौके पर बाबू जगजीवन राम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भुली नगर कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम के आदर्श और सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाना चाहिए। उन्होंने हमेशा दलितों व वंचियों के लिए आवाज उठाई। बाबू जगजीवन राम ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया।
अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि आज जब लोकतंत्र की हत्या की जा रही है सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में बाबू जगजीवन राम के विचार व सिद्धान्त ज्यादा माकूल है। बाबू जगजीवन राम ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया आज उनके विचारों की हत्या की जा रही है।
अनुसूचित जाति विभाग के धनबाद जिलाध्यक्ष राजू दास ने बतौर अतिथि कहा कि बाबू जगजीवन राम ने अपने सम्पूर्ण जीवन काल मे लोकतंत्र को जिंदा रखने और आमलोगों के हक के लिए संघर्ष किया और बाबूजी उप प्रधानमंत्री से लेकर वित्त, रक्षा जैसे विभागों में योगदान दिया। आज उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।
मौके पर जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि, ओबीसी विभाग के भुली नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, अरुण पासवान, दीपक बाल्मीकि, विकास कुमार पासवान, आकाश कुमार, मोनू बाल्मीकि, दशरथ ठाकुर, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।