निचितपुर। ईस्ट बसुरिया के छोटकी बौआ हनुमान मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति के द्वारा वार्षिक महोत्सव के मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर 108 कलश लेकर महिलाएं व बच्चे जय श्रीराम व जय हनुमान के गगनभेदी जयकारों से छोटकी बौआ गूंज उठा।
हनुमान मंदिर से कलश यात्रा धर्म पताका के साथ नगर भ्रमण करते हुए निछानी जोरिया पहुंचा। जहां आचार्य शिव कुमार पांडे व आज्ञाचार डब्लू पांडे ने धार्मिक विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश भरण की विधि कराई।
कलश भरण के बाद कलश यात्रा निछानी होते हुए वापस छोटकी बौआ हनुमान मंदिर पहुंचा व कलश स्थापना की गई।
आचार्य शिव कुमार पांडे ने बताया कि जन कल्याण की भावना से हनुमान मंदिर में पिछले बीस वर्षों से रामनवमी पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है।