निचितपुर। ईस्ट बसूरिया कोलियरी कार्यालय के समक्ष युवा कांग्रेस स्थानीय बेरोजगार ग्रामीण का एक दिवसीय धरना दिया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम रहीम एवं सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित थे। वही एक दिवसीय धरना का मुख्य कारण बीसीसीएल प्रबंधन और संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराने पर 03/04/ 2023 को ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जाना था। जिससे किसी कारणों से स्थगित किया जाता है और ग्रामीणों द्वारा यह फैसला लिया गया दिनांक 05/04/ 2023 को सुबह 10:00 बजे से परियोजना पदाधिकारी के मुख्य द्वार के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा । प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन मिला लेकिन रोजगार नहीं मिला बाहर से लोगों को लाकर काम कराया जाता है जबकि झारखंड सरकार के द्वारा बजट पास करते हुए निर्देश दिया गया है कि 75% रोजगार वहां के रैयतों व ग्रामीणों को मिलना चाहिए हम सभी साथियों को निजी कंपनी के वजह से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे प्रदूषण ब्लास्टिक से घरों में दरार और पानी बिजली फिर भी हम लोगों को रोजगार ना मिलना बहुत ही दुख की बात है।