संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
दो दिवसीय आंतरिक सत्संग समारोह का हुआ समापन
चकाई :चकाई प्रखंड अंतर्गत सहाना कॉलोनी स्थित वरिष्ठ पत्रकार स्व भगवान सिंह तोमर के आवास स्थित मैदान में रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेंद्र चकाई द्वारा दो दिवसीय आंतरिक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया जिसका समापन रविवार की रात्रि की गई सत्संग समारोह में प्रवचन करता आचार्य सिद्धेश्वर प्रसाद उर्फ भोला बाबू ने कहा कि गुरु ज्ञान से ही से ही आपको ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है सिर्फ आप विश्वास के साथ अपने गुरु के समक्ष बैठे आप अपने गुरु पर भरोसा रखें की सब वही है गुरु के ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें ईश्वर ने मनुष्य का शरीर बनाया है ताकि इसी शरीर से आप ईश्वर को प्राप्त कर सके इसके लिए सिर्फ आपको अपने गुरु पर विश्वास रखना होगा उसके समक्ष प्रत्येक दिन शाम सुबह बैठना है और ध्यान करना है जब तक गुरु पर भरोसा नहीं होगी तब तक कोई लाभ नहीं मिलेगा गुरु मिल जाएगा तो सारा कष्ट समाप्त हो जाएगी सत्संग समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अशोक लहेरी महेंद्र सिंह जगत नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उमेश साह मणिकांत राय दशरथ राय कामेश्वर राम शेखर सिंह गोपाल बरनवाल लड्डू केसरी बजरंगी केसरी प्रमोद महथा अवध केशरी सोनु केशरी टुनटुन केशरी पंकज केशरी अरविंद सिंह रवि सिंहा सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई