धारा 144 लगवा कर प्रबंधन मजदूरों का हक मारना चाहती है – लाला

निचितपुर। ईस्ट बसूरिया कोलियरी के अंतर्गत नव संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन नीति के तहत रोजगार देने और ईस्ट बसूरिया कोलियरी अंतर्गत विस्थापितों की मांग को लेकर 9 सूत्री मांग नही माने जाने के विरोध में ग्रामीण एकता मंच द्वारा जिला परिषद सदस्य इस्राफील उर्फ लाला के नेतृत्व में ईस्ट बसूरिया कोलियरी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। स्थानीय बेरोजगार युवकों ने इस्राफील उर्फ लाला का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
अपने संबोधन में जिप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी की मंशा बेरोजगार युवकों को रोजगार से वंचित रखने की है और इसके लिए कंपनी गुपचुप तरीके से थाना व एसडीओ से कंपनी के आसपास धारा 144 लगवा कर स्थानीय बेरोजगार युवकों का हक मारना चाहती है।
इस्राफील उर्फ लाला ने हुंकार भरते हुए चेतावनी दी कि अगर पुलिस व एसडीओ आउटसोर्सिंग कंपनी की गंदी मानसिकता के साथ धारा 144 लगा कर मजदूरों को उसके हक से वंचित रखने, रैयतों को उनके हक से वंचित रखने का काम करती है तो। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और एसडीओ कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगा । लेकिन की बेरोजगार या रैयतों के साथ अन्याय नही होने दूंगा।
मौके पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष सावन सुमन ने कहा कि कंपनी हमारी मांगो को गंभीरता से नही ले रही है जिसके विरोध में आज प्रदर्शन किया गया। लोगों को रोजगार और सुविधा देने में आनाकानी की जा रही है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। आगे और उग्र विरोध प्रदर्शन के लिए प्रबंधन तैयार रहे। हम अन्याय का विरोध पुरजोर तरीके से करेंगे।

ईस्ट बसूरिया कोलियरी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय बेरोजगार युवक व रैयत के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *