धनबाद/ लोयाबाद। लोयाबाद के कनकनी में रविवार को कांग्रेस की आयोजित मिलन समारोह में मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अपने समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का दामन थाम लिया। पगड़ी व माला पहना कर सबसे पहले इम्तियाज अहमद ने जलेश्वर महतो का स्वागत किया गया। साथ ही जलेश्वर को तलवार भेंट कर उनको सम्मानित किया।उसके बाद जलेश्वर महतो ने इम्तियाज एवम उनके पूरे समर्थकों को बरी बारी से माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया।
बीजेपी से लोगो का मोह भंग हो रहा:-जलेस्वर
अपने सम्बोधन में जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है।इसका मुख्य कारण है कि बीजेपी से लोगो का मोह भंग होने लगा है। जलेश्वर ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही है भारतीय झूठा पार्टी,चूंकि बीजेपी द्वारा जनता को केवल के धर्म के नाम पर ठगा जा रहा है।कोई विकास नही, सबकुछ बेच कर अडानी और अम्बानी को देश की जनता को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। महंगाई इस कदर हावी है कि गरीब जीते जी मर रहे हैं।
बीसीसीएल पुनर्वास की कोई व्यवस्था नही कर रही है:-इम्तियाज
उन्होंने इम्तियाज से कहा कि आप कनकनी की जन समसयाओं के निराकरण पर आगे बढिये,हम आपके साथ है। इम्तियाज ने जलेश्वर से कहा यहां की आउटसोर्सिंग परियोजना की वजह से लोग दहशत में जी रहे है, पास में उत्खनन और ब्लास्टिंग हो रही है।कनकनी प्रबन्धन पुनर्वास की कोई व्यवस्था नही कर रही है। सिर्फ खाली करने का नोटिस देकर खानापूर्ति किया जा रहा है।
इम्तियाज के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी:-राजकुमार
राजकुमार महतो ने कहा इम्तियाज के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है, समस्या दूर करने में मदद की जाएगी। समारोह के अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामप्रीत यादव ने कहा कि जलेश्व महतो की अगुवाई में लगातार कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है। इम्तियाज के जुड़ने से और मजबूती मिलेगी।
इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में हुए कई हुए शामिल
समारोह के माध्यम से इम्तियाज अहमद के नेतृत्व मे टींकू मंडल, संजय पंडित, राकेश कुमार चौहान, शमीम अंसारी, महताब आलम, हीरा भुईया, राजा यादव, रिजवान अंसारी, गुरूचरण रविदास, शंभु प्रसाद, शफीक खान, संजू भुईया, नफीस खान,सिंकदर आलम सहित दर्जनो लोग जलेश्वर महतो पर आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी मे शामिल हुए ।मिलन समारोह की अध्यक्षता रामप्रित यादव व संचालन रवि चौबे ने किया।समारोह मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार महतो, हकीम खान, बब्लू अहमद, कारू गुप्ता, गणेश साव, डब्लू पासवान, टींकू अहमद, राहुल चौहान, राहुल पाण्डेय आदि उपस्थित थे।