गम्हरिया। सरकार की ओर से जारी कोविड के गाइड लाइन्स का उल्लंघन के आरोप में जिमखाने को सील करते हुए इसके संचालक पर आदित्यपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। सीओ सह इंसिडेंट कमांडर मनोज कुमार ने आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक पर स्थित दयाल ट्रेड सेंटर में चल रहे फिट प्लानेट जिम में छापामारी की। इस दौरान वहां करीब 25 से 30 लोग जिम कर रहे थे। सीओ एवं पुलिस बल को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। जिम कर रहे लोगों को हिदायत देते हुए शांतिपूर्वक परिसर से बाहर निकाल कर सील कर दिया गया। सीओ की ओर से जिम के संचालक धीरज कुमार पर आईपीसी 188 के तहत आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ ने बताया कि कोविड के नियमों का अनुपालन नहीं करने पर जिम संचालक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कल से छापामारी तेज कर कोविड के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंशिग का करें अनुपालन
सीओ ने बताया कि कल से पूरे अंचल एवं नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर ही बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करने, रात 8 बजे तक दुकान बंद करने एवं बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।