धनबाद। धनबाद समाहरणालय कार्यालय में सादे कार्यक्रम में एमओ सुनील कुमार दुबे के सेवा निवृत्ति होने पर विदाई दी गई। पुष्प गुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर भविष्य के लिए मंगलकामना किया गया।
मौके पर एडीएम सप्लाई धनबाद योगेंद्र प्रसाद, एमओ राजीव रंजन, संदीप कुमार , अमित कुमार, अजय महतो, पिंटू कुमार, मोहम्मद दानिश, संजय जालान, अखिलेश सिंह, संजय पासवान, दीपक पांडे, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी आदि मौजूद थे।
अपने सेवानिवृति पँर सुनील कुमार दुबे ने कहा कि जीवन व मृत्यु की भांति ही सेवा बहाल होने व सेवामुक्त होना भी है। यहां सेवाकाल में सहयोगियों के साथ सभी का सहयोग प्रेम मिला इसके लिए सभी का आभारी हूँ।
Categories: