महाप्रबंधक हाजीपुर के समक्ष ईसीआरकेयू का विशाल प्रदर्शन

धनबाद।  पुराने पेंशन सहित कई मांगों के समाधान नहीं होने से   ईसीआर जोन के रेलकर्मियों ने मंगलवार को महाप्रबंधक हाजीपुर के समक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में अपने असंतोष का विशाल प्रदर्शन किया.  इसके पहले ईसीआर जोन के दानापुर, धनबाद, डी डी यू, समस्तीपुर तथ सोनपुर मंडल के रेलकर्मियों का जत्था हाजीपुर स्टेशन परिसर में एकत्रित हुए और पंक्तिबद्ध होकर पूरे अनुशासित तरीके से ईसीआरकेयू के महामंत्री और अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक हाजीपुर कार्यालय परिसर में पहुंचे जहां आम सभा की गई. जुलूस में शामिल रेलकर्मियों ने एन पी एस वापस लो और ओ पी एस बहाल करो, रेलों का निजीकरण बंद करो, खाली पदों पर अविलंब कर्मचारियों की भर्ती करो, एल डी सी ई ओपन टू आल करो आदि मांगों के समर्थन में नारे लगाए. जुलूस में महिला और युवा रेलकर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ शामिल हो कर पेंशन बहाली की मांग रखी.
 आम सभा की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय ने किया तथा संचालन अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने किया. मंच पर विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया. अध्यक्ष श्री पांडेय ने अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया.  
 हजारों की संख्या में उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हाजीपुर जोन पूरे भारतीय रेल में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने में हमेशा आगे रहा है लेकिन यहाँ के रेलकर्मियों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराने में जोनल प्रशासन विफल रहा है. जी डी सी ई की परीक्षा और पदस्थापन प्रक्रिया चार साल के बाद भी पूरी नहीं की जा सकी है. इंजिनियरिंग विभाग में कुल पदों के आधे पद खाली पड़े हैं और काम का बोझ वर्तमान कर्मचारियों पर लाद दिया गया है. दूसरे विभागों में भी यही हाल है.  पुराने पेंशन की बहाली के अलावे हमारे  कई मांगों पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही है. हमारे सामने संघर्ष और आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. आज जरूरत है कि हम सभी एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष जारी रखें. उन्होंने आए दिन रेलकर्मियों पर हो रहे हमलों और रन ओवर की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए रेल प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी.
 एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि उपस्थित भीड़ में युवाओं की भारी उपस्थिति यह बताती है कि पुराने पेंशन की बहाली की लड़ाई अब अंतिम चरण में है. विभिन्न विभागों के केन्द्रीय कर्मचारियों, राज्य सरकार के कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की एक संगठित राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया है जिसके नेतृत्व में आने वाले दिनों में पेंशन की बहाली के लिए राष्ट्रीय आंदोलन किया जा रहा है.  आने वाले दिनों में संसद के समक्ष विशाल प्रदर्शन भी किया जाएगा. उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले संसदीय चुनावों में रेलकर्मियों का वोट उसी राजनीतिक दल को मिलेगा जो केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए पुराने पेंशन की बहाली की गारंटी देगा. 
 मौके पर ईसीआरकेयू के पुराने साथी श्री बी के सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी रेलकर्मी एकजुट हो जाएं और पुराने पेंशन की बहाली सहित सभी मांगों को लेकर आंदोलन करें तभी हमारी समस्याओं का समाधान हो पाएगा.
 इस विशाल विरोध प्रदर्शन और आमसभा के सफल आयोजन में ईसीआरकेयू मुख्यालय शाखा के पदाधिकारियों ने दिन रात भूमिका निभाई. आयोजन हेतु अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश व मनीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने अपना योगदान दिया. जोनल स्तर की इस विशाल प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला और युवा रेलकर्मियों ने  जोरदार सहभागिता की.
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *