संगिनी बना हम्दर्द बच्चियों के स्वास्थ्य पर अब नहीं पड़ेगा असर

गया। नोबा जीएसआर यानी ‘नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोवल सोशल ‘रेस्पोंसिविलिटी’ द्वारा शुरू की गई ‘संगिनी’ मुहिम आज लाखों लड़कियों के लिए मददगार साबित हो रही है यह पहल बिहार और झारखंड राज्य के 392 गांवों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध हो रहा है, जिसमे नोबा जीएसआर की ‘संगिनी’ मुहिम और भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट बोधगया के तहत कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत के सहयोग से कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय बोधगया परिसर में एसबीआई के उप महाप्रबंधक जोरो सिंह, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार, सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण, कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम, कृषि मंत्री सहायक समीम, प्राथमिक विद्यालय के सतीश प्रसाद सिन्हा द्वारा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया, मीडिया से बातचीत के दौरान एसबीआई उप महाप्रबंधक श्री जोरो सिंह ने बताया की नोबा जीएसआर द्वारा शुरू की गई पहल से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को पीरियड्स के समय काफी मदद मिलेगी, साथ ही स्कूलों में पीरियड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है यह भी काफी प्रशंसनीय कार्य है
वही सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण ने बताया की नोबा जीएसआर की ‘संगिनी’ मुहिम द्वारा 392 गांवो के स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति में काफी वृद्धि हुई है जिनसे पहले लड़कियों को पीरियड्स के समय स्कूल आ पाना मुश्किल था अब वह स्कूल में ₹2 में ही सैनिटरी पैड उपयोग कर प्रतिदिन स्कूल आना उनके लिए संभव हुआ है, वही इस मुहिम में एसबीआई बैक का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसके लिए एसबीआई बैंक को धन्यवाद देता हूं साथ ही नोबा जीएसआर के विकास रंजन को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने ‘संगिनी’ मुहिम को यहां तक पहुंचाने में मदद की है l
वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम ने बताया की गांवो में बच्चियों के साथ अब महिलाओं को भी सैनिटरी पैड का लाभ मिल सकेगा l वही इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं में उत्साह देखा गया है।कृषि मंत्री सहायक समीम ने एसबीआई एवं नोबा की इस पहल का स्वागत किया है इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एसबीआई के उप महाप्रबंधक जोरो सिंह, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अजय कुमार, सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण, कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, राजा राम, कृषि मंत्री सहायक श्री समीम जी, प्राथमिक विद्यालय के सतीश प्रसाद सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर आरती कुमारी, अमेरिका की किमी न्गुयेन, रजत कुमार, पवन किंकर एवं सैकड़ों छात्राएं मौजूद थी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *