निचितपुर। ईस्ट बसूरिया ओ पी परिसर में प्रभारी उपेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें वक्ताओं ने क्षेत्र में अश्लील गाना व शराब को बड़ी समस्या बताया।
वहीं उपेन्द्र कुमार ने कहा कि होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण मर मनाया जाना चाहिए। अश्लील गाना और शराब पी कट उपद्रव या दूसरों को परेशानी खड़ी करने वालों पर पुलिस ठोस कार्यवाई करेगी। होली आपसी भाईचारा व सौहार्द का पर्व है इसे उत्साह के साथ मनाइए और अगर आपके क्षेत्र में कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दीजिये।
बैठक में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। मौके पर संजीत सिंह, रंजीत सिंह, संजय निषाद, लक्ष्म पासवान, असीम दत्ता, राजू रजक, क़ाबलु दत्ता, संतोष मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।