संवादाता तुषार शुक्ला
मैगलगंज-खीरी। विकास क्षेत्र पसगवां में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत विकास क्षेत्र में वार्षिकोत्सव पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत किए गए। के कार्यक्रम में विकास क्षेत्र की सभी 14 नए पंचायत की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न बेसिक विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे एवं पूर्व में रहे खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी और खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया। उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्न मंच प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर प्रशांत उच्च प्राथमिक विद्यालय काशीपुर ने पहला स्थान निर्भय कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊकरमुहा ने दूसरा स्थान मृदुल मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं प्राइमरी स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अभय सिंह प्राथमिक विद्यालय कमालपुर गंगा सिंह प्रथम स्थान तपस्या सिंह प्राथमिक विद्यालय रामापुर दूसरा स्थान नैतिक प्राथमिक विद्यालय भूढ़ा तीसरा स्थान प्राप्त किया विज्ञान प्रदर्शनी में संविलियन सुखबसा ने पहला स्थान कन्या पसगवां ने दूसरा स्थान संविलियन जलालपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय गौहनिया आलम ने पहला स्थान संविलियन काशीपुर ने दूसरा स्थान प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। हमारा आंगन हमारे बच्चे के तहत कक्षा एक के 10 बच्चों को सम्मानित किया गया और दो नोडल संकुल शिक्षक दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित किया उन्होंने कहा आज के बच्चे कल का भविष्य हैं हम लोगों को शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य करना है। शिक्षक संदर्शिका के अनुक्रम में सभी शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करें। खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने कहा निश्चित रूप से एक दिन जिले का नंबर 1 ब्लॉक बनेगा।कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी अजय विक्रम सिंह की मौजूदगी में हुआ, खंड शिक्षा अधिकारी पसगवां गंगा प्रसाद गौतम ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र बहादुर सिंह ,नागेंद्र सिंह, पूजा चौहान, अर्चना सैनी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विश्वास कुमार सिंह ,पवन मिश्रा, अरुण मिश्रा,हरेन्द्र वर्मा, संजय गुप्ता, सियाराम दिनकर ,अवधेश सिंह अजय पाल, नीरज सिंह, पूर्ति अग्रवाल, सपना सिंह, पूजा गुप्ता ,आरती गुप्ता, संध्या गुप्ता, शमा गौतम, प्रियंका भास्कर,
प्रदीप वर्मा,श्रवण गुप्ता, मोहम्मद शरीफ, अतीक अहमद ,संजीव वर्मा समीर सिंह ,शिव कुमार गुप्ता, अंकित कुमार, आशुतोष मिश्रा,सहित प्रतिभागी बच्चे एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।